कभी सोचा है कि एक ऐसी सरकारी योजना भी हो सकती है जिसमें महिलाओं को घर बैठे सीधे बैंक अकाउंट में ₹50,000 तक मिल जाए? और सबसे मज़ेदार बात ये कि अभी तक बहुत कम लोगों को ही इसके बारे में पता है। जी हाँ, यही है Odisha सरकार की धांसू Subhadra Yojana, जो महिलाओं के लिए किसी गुप्त खजाने से कम नहीं।
Benefits and Highlights
इस योजना के तहत 21 से 60 साल तक की महिलाओं को ₹50,000 का फायदा मिलेगा। ये रकम पाँच साल तक बाँटी जाएगी और साल में दो बार सीधे अकाउंट में Raksha Bandhan और International Women’s Day पर ₹5000-₹5000 क़िस्त आएगी।
Digital Bonus
अगर महिलाएं डिजिटल पेमेंट ज्यादा करती हैं तो उन्हें ₹500 का बोनस भी मिलेगा। साथ ही एक खास Subhadra Debit Card भी दिया जाएगा जिससे आसानी से पैसे का इस्तेमाल किया जा सके।
Duration and Scope
Subhadra Yojana साल 2024 से शुरू होकर 2029 तक चलेगी। यानी पूरे पाँच साल तक महिलाओं को इसका सीधा फायदा मिलेगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा।